महोबा/जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में विकास/निमार्ण कार्यों के संबंध में सीएम डेस्क बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से प्रगति कार्यों की जानकारी ली तथा दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में कबरई फीडर परियोजना का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।खरेला पेयजल योजना में कार्यदाई संस्था ने बताया कि 60 प्रतिशत काम को पूर्ण कर लिया गया है, मार्च 2025 तक काम को पूर्ण कर लिया जायेगा।गुरु गोरखनाथ तपोस्थली पर्वत विकास निमार्ण कार्य का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।पुलिस आवास निर्माण में 95 प्रतिशत काम को पूर्ण कर लिया गया है। कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र राम नगर में 55 प्रतिशत कार्य को पूर्ण कर लिया गया है, शेष काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। नवीन कारागार में 50 प्रतिशत काम को पूर्ण कर लिया गया है शेष काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए। कबरई कुन्हेटा माग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को 50 प्रतिशत काम को पूर्ण कर लिया गया है शेष काम को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आसाराम सहित सभी सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्तिथ रहे।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor