Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

जनपद में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई

जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने अनाथालय में किया फल वितरण

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया

महोबा/ भारतीय स्वाधीनता आन्दोलन को नई दिशा और नई गति देने के साथ-साथ देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती आज जनपद मे धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश ,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार सहित वहां मौजूद अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एव लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर कलेक्ट्रेट में गांधी जी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम” जैसे अनेक गीतों एवं अन्य राष्ट्रीय गीतों को भी सुना गया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अधिकारियों ने उनके जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने महात्मा गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला विशेष रूप से निर्बलों एवं कमजोरों के कल्याण सम्बन्धी”अन्त्योदय” की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का परिचय कराया गया। दोनों महापुरुष भारत को नई दिशा व नई गति देने वाले महापुरुषों में से एक थे। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का हमारे देश को आजादी दिलाने में अप्रतिम योगदान है। सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आन्दोलन के माध्यम से उन्होंने सभी वर्गों में आजादी की लौ को प्रज्ज्वलित किया। देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से महात्मा गांधी ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त राष्ट्र बनाने में अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिवस 02 अक्टूबर हमारे देश के उन सहस्री ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रान्तिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का बेहतर अवसर देता है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। यह दिन हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के आदर्शो सिद्धान्तों व उनके सद्विचारों को अपनाने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने का सुअवसर प्रदान करता है । कहा कि गांधीजी के विभिन्न विचारों यथा सत्य, अहिंसा, स्वच्छता जैसे मूल्यों को अपनाकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें।
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश ने कहा कि भारत के महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती का यह दिन हम सब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदर्शो ,सिद्धांतों पर व उनके सदविचारों को अपनाने के साथ ही उनके पद चिन्हों/बताए गए मार्गों पर चलने के लिए प्रेरित करता है।इस अवसर पर जिलाधिकारी नें टीवी मुक्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
गोष्ठी के पश्चात जिलाधिकारी नें अनाथालय में फल वितरण किया तथा राकेश चौरसिया शहीद स्मारक पर पहुँचकर फूलमाला अर्पित करते हुए नमन किया ।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आसाराम, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

लो

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Executive Editor

Nitendra Jha

Executive Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें