महोबा/ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में किया गया।
बैठक में उद्यमियों द्वारा मुख्य रूप से कबरई क्षेत्र में 10 से 12 घंटे विद्युत आपूर्ति में कटौती का प्रकरण तथा महोबा से कबरई के बीच नेशनल हाईवे रोड के अत्यधिक खराब होने को उठाया गया, इसके संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण तथा अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे खंड झांसी को प्रकरणों में समय अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त उद्यमियों तथा व्यापारियों द्वारा क्रेशर में चलने वाली गाड़ियों के गलत चालान करने, कबरई से बांदा रोड के खराब होने तथा जिला अस्पताल से मरीज को बिना उचित रूप से इलाज किये तत्काल रेफर करने के प्रकरण उठाए गए, जिसमें जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को समय से नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम प्रकाश, व्यापार कर के सहायक आयुक्त श्री प्रशांत राय, उद्यमी संगठनों की तरफ से श्री राम किशोर सिंह श्री देवेंद्र मिश्रा, श्री बाल किशोर द्विवेदी इत्यादि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग श्री महेश चंद सरोज द्वारा किया गया।
वो
Author: Nitendra Jha
Executive Editor