महोबा / कामुक कलाकृतियों की जीवंत मुद्राओं के लिए विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खजुराहो से 22किमी दूर रनेह जल प्रपात है, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता अकथनीय है। यह जल प्रपात केन नदी के तट में स्थित है, रनेह जल प्रपात को वर्ष 2017 में देश के सबसे ज्यादा पसंद करने वाले वाटरफॉल श्रेष्ठ हॉलीडे अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि मे रनेह जल प्रपात लगभग 460 मिलियन वर्ष पहले ज्वालामुखी विस्फोट से जन्मी एक भव्य घाटी है और 5 प्रकार की आग्नेय चट्टानों से बनी है,ग्रेनाइट, डोलोमाइट, बेसाल्ट, जैस्पर और क्वार्ट्ज और यही चीज़ घाटी को उसका अद्रंभुत व अद्वितीय रंग देते हैं।
यह घाटी केवल 5 कि.मी. तक फैली हुई है…फिर भी अपनी गहरी और विविध आकृतियों और रंगों के कारण शानदार है, खजुराहो बस ,ट्रेन ,हवाई जहाज पहुंचा जा सकता है।
महोबा से खजुराहो सिर्फ ६० किमी दूर है।
यही पर केन घड़ियाल सेंचुरी भी है वो भी देखना न भूलें , ये रनेह जल प्रपात का नजारा सिर्फ बारिश व सर्दियों के मौसम में देखने को मिलता है ।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor