महोबा / जिले के महोबकंठ क्षेत्र में पुलिस ने नकली खाद के कारोबर का भंडाफोड़ कर चार लोगों को भारी मात्रा में खाद के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया की मध्य प्रदेश की सीमा से सटे चौका गाँव में चल रहे इस गोरख धंधे का एक गोपनीय सूचना पर पुलिस ने छापा मार कर पर्दाफास किया.आरोपियों ने गाँव में मूलचंद्र पाल के मकान में नकली खाद के कारोबार को संचालित किया हुआ था.वे निकटवर्ती मध्य प्रदेश से बेहद कम कीमत की सुपर फासफेट को लाकर यहां NPK की बोरियों में पैक करके किसानों को महंगे दामों में बेंच कर ठगी कर रहे थे.मालूम रहे की पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में किसानों द्वारा दलहनी फसलों के उत्पादन में NPK खाद का इस्तेमाल प्रमुखता से किया जाता है.
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की छापे के दौरान पुलिस द्वारा मोके पर 57 बोरी नकली खाद बरामद की गयी. जिसे बोरियां बदल कर पैक किया जा रहा था. पुलिस ने पेकिंग मशीन को भी जब्त कर लिया है. घटना स्थल से नकली खाद के कारोबार का मास्टर माइंड धीरज कुशवाहा रावतपुरा और उसके तीन साथियों दयाराम पाल, बालमुकुंद एवं मूलचंद्र को गिरफ्तार किया गया है.
Author: Nitendra Jha
Executive Editor
Post Views: 55