best news portal development company in india

सात फेरों की मर्यादा और ममता का गला घोटकर युवती प्रेमी के साथ रवाना

SHARE:

पब जी खेलते हुआ था दोनों को प्यार

(नितेन्द्र झां)

#महोबा/अग्नि को साक्षी मानकर शादी के सात बंधनों को तार तार कर एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे और पति को ठुकरा कर आनलाइन पब जी गेम के दौरान एक युवक को अपना दिल हार कर उसके साथ चली गई। पब जी गेम की यह प्रेमगाथा सुर्खियों में है।
बीते रोज एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के भटीपुरा मुहल्ले की एक महिला को ऑनलाइन गेम पब जी खेलते-खेलते पंजाब के लुधियाना शहर के एक युवक से प्रेम हो गया। गेम की लत इतनी बढ़ गई कि महिला ने अपने ही पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दे डाली। यही नहीं, डेढ़ साल के मासूम बेटे पर भी अत्याचार करने लगी। डर के साये में जी रहे पति ने आखिरकार अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को उसके प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी।यह घटना न सिर्फ रिश्तों की मर्यादा को तोड़ती है, बल्कि मोबाइल गेम की लत किस हद तक खतरनाक हो सकती है, इसका भी उदाहरण है।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment