बच्चों को उतार खुद पहुंचाया स्कूल!
#महोबा। परिवहन नियमों को ताक पर रखकर स्कूली बच्चों को ओवरलोड कर ले जा रही एक ओमनी वैन पर एआरटीओ प्रवर्तन एन.वी. सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया। यह कार्रवाई आज सुबह जिला मजिस्ट्रेट आवास के सामने चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान की गई।
कार्यवाही के दौरान वैन में नियम विरुद्ध ढंग से बैठे बच्चों को उतारकर स्वयं एआरटीओ एन.वी. सिंह ने अपने सरकारी वाहन में बैठाकर स्कूल भिजवाया, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो और सुरक्षा भी बनी रहे।
बताया गया कि पकड़ी गई वैन न तो फिटनेस मानकों पर खरी थी और न ही उसमें स्कूली बच्चों के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम। बच्चों की जान के साथ इस तरह का खिलवाड़ देख एआरटीओ प्रवर्तन ने तत्काल सख्ती दिखाते हुए वाहन को जब्त कर लिया।
सुबह-सुबह हुई इस कार्रवाई से शहर के स्कूली वाहनों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक अपनी गाड़ियां बीच रास्ते से ही मोड़ते नजर आए।
