(नितेन्द्र झां)
#महोबा नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर नौ के सभासद श्री शेखर मुहम्मद रईश द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुरा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाना और उनके शैक्षणिक संसाधनों को सुलभ कराना रहा।
किताब वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में छात्रों का उत्साह देखते ही बनता था। बच्चों को उनके कक्षा के अनुसार पाठ्य पुस्तकें दी गईं। सभासद ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और शिक्षा को जीवन में सफलता की कुंजी बताया।
विद्यालय के शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास बच्चों का मनोबल बढ़ाते हैं और समाज में सकारात्मक संदेश पहुंचाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने धन्यवाद स्वरूप ‘धन्यवाद सभासद जी’ के नारे लगाए। यह आयोजन न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी सराहनीय रहा।
