शासन की योजनाओं की प्रदर्शनी
ई-लॉटरी से दुकानें आवंटित होंगी
(नितेन्द्र झां)
#महोबा/ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कजली मेला आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई। यह पारंपरिक कजली महोत्सव आगामी 10 अगस्त से 17 अगस्त 2025 तक एक सप्ताह तक जनपद महोबा में मनाया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि महोबा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत, विशेष रूप से आल्हा-ऊदल की कर्मभूमि, को जनमानस तक पहुंचाने और नई पीढ़ी को इसके गौरव से परिचित कराने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक दलों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने कजरी महोत्सव समिति को प्रतिदिन के कार्यक्रमों की सूची तैयार करने, सभी व्यवस्थाओं की रूपरेखा सुनिश्चित करने, और आयोजन को गुणवत्तापूर्ण एवं आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, नागरिकों व समिति सदस्यों से आगामी 15 दिनों में सुझाव आमंत्रित किए गए हैं ताकि महोत्सव को जनसामान्य की सहभागिता के साथ अधिक समृद्ध बनाया जा सके।
नगर पालिका को वाहन पार्किंग व्यवस्था हेतु ठेका वसूली, रूट डायवर्जन की पूर्व तैयारी, विकास प्रदर्शनी, और ई-लॉटरी द्वारा दुकानों का आवंटन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने जोर देकर कहा कि मेले के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और जनपद की धरोहरों का प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री सुखबीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री बलराम कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आशाराम, समाजसेवी श्री दाऊ तिवारी सहित कजली महोत्सव आयोजन समिति के सदस्य एवं जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
