(नितेन्द्र झां)
महोबा /जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने आज जनपद स्थित प्रमुख सिंचाई परियोजना ऊर्मिल बांध का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बांध की वर्तमान स्थिति, जल भंडारण क्षमता, नहरों की सफाई और मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्य मंत्री ने कहा कि ऊर्मिल जलाशय न केवल महोबा जनपद बल्कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की कृषि भूमि के लिए भी जीवनरेखा है। जलाशय से निकली नहरों के माध्यम से दोनों क्षेत्रों में सिंचाई होती है, जिससे हजारों किसानों को लाभ मिलता है।
इसके अलावा, ऊर्मिल बांध आसपास के गांवों को पेयजल आपूर्ति भी करता है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिल सके।
निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री ने बांध परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जल प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने पर भी बल दिया।
