#महोबा 22 अगस्त।
जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अवशेष 10,677 शौचालयों की रेट्रोफिटिंग दो सप्ताह में कराने, तीन माह से लंबित 173 सामुदायिक शौचालयों का भुगतान व हैंडओवर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
271 में से 266 आरआरसी केंद्र बने हैं पर सिर्फ 36 संचालित हैं, जिन्हें तत्काल श्रमिक रखकर शुरू करने के आदेश हुए। गोवर्धन योजना के तहत दोनों प्लांटों में आटा चक्की लगाने व कमालपुरा प्लास्टिक वेस्ट यूनिट में नियमित पॉलिथीन भेजने पर जोर दिया गया।
साथ ही शौचालयविहीन विद्यालयों की सूची दो दिन में उपलब्ध कराने और 120 आंगनवाड़ी केंद्रों में बेबी फ्रेंडली शौचालय निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
