best news portal development company in india

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

SHARE:

 

ब्लैक स्पॉट सुधार और स्कूली वाहनों की होगी गहन चेकिंग

#महोबा।कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं उनके कारणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना संभावित स्थानों की पहचान कर हाईवे से जुड़ने वाली अन्य सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं तथा ब्लैक स्पॉट पर सुधार कार्य कर साइनिज बोर्ड लगवाए जाएं, जिससे वाहन चालकों की गति नियंत्रित हो सके। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिए कि स्कूली वाहनों की गहन चेकिंग की जाए और बिना फिटनेस/इंश्योरेंस वाले किसी भी वाहन का संचालन न होने पाए। साथ ही स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया।

एनएच झांसी को निर्देशित करते हुए उन्होंने टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनवाने को कहा। वहीं, लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि बारिश से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत तत्काल कराई जाए और पुराने स्पीड ब्रेकरों पर रिफ्लेक्टर व संकेतक लगाए जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाए और मदद करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि 15 सितंबर 2025 से सभी स्पीड ब्रेकर पर पेंटिंग का अभियान चलाया जाए ताकि रात में उनकी स्पष्ट पहचान हो सके। साथ ही, पीडब्ल्यूडी, एनएच झांसी एवं नगर पालिका को स्कूलों के सामने टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनाने और विकास भवन रोड पर नाला निर्माण कर जलभराव की समस्या खत्म करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आगे कहा कि शहर के एक मुख्य मार्ग को मॉडर्न रोड के रूप में विकसित किया जाए, जिसमें पैदल पथ, साइकिल पथ और मोटरसाइकिल पथ की सुविधा हो। उन्होंने अवशेष ब्लैक स्पॉटों के सुधार कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने और ओवरलोडिंग/ओवर स्पीडिंग पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर एआरटीओ दयाशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, समाजसेवी रामजी गुप्ता, शिवकुमार गोस्वामी, दाऊ तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Leave a Comment