हमीरपुर। संस्कार टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षण केंद्र पर आज भाजपा के सदर विधायक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. मनोज प्रजापति ने पांचवें बैच का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रजापति ने कुरारा व मौदाहा क्षेत्र से आए पंचायत सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्य के प्रति पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी बनाए रखें। किसी भी समस्या की स्थिति में वे स्वयं उनके साथ खड़े हैं, यह भरोसा भी उन्होंने दिलाया।
आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत हमीरपुर में सीएससी ई डिस्टिक व सर्विस प्लस विषय पर जिले के सभी पंचायत सहायकों व सचिवों को दो दिवसी प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया गया है उक्त प्रशिक्षण की जिम्मेदारी ई – आश्रम इन्फोटेक नामक कंपनी की है कम्पनी के झांसी चित्रकूट जोनल हेड सुशील सोनी ने बताया कि ईं आश्रम द्वारा हमीरपुर में उक्त प्रशिक्षण संस्कार टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट में करना सुनिश्चित किया है इसी क्रम में दिनांक 30 अगस्त 2025 को हमीरपुर के सदर विधायक डॉ मनोज प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया गया आज कुरारा व मौदहा क्षेत्र के पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग थी, राम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्चन व दीप प्रज्वलन के बाद विधायक जी ने उपस्थित पंचायत सहायकों व सेण्टर स्टाफ को संबोधित करते हुए कहां की जनता की सेवा का अवसर सौभाग्य की बात होती है और आप सभी को यह अवसर प्राप्त हुआ है इसीलिए जिम्मेदारी के साथ और विनम्रता के साथ इसका पालन करते हुए कार्य करना चाहिए उन्होंने आगे कहा कि मैं आपके साथ हर स्तर पर खड़ा हूं यदि किसी भी प्रकार की समस्या आपको आती है तो आप मुझे बता सकते हैं और मैं उसके निराकरण का विश्वास दिलाता हूं, बैच प्रारंभ होने से पहले विधायक जी ने सभी प्रशिक्षुओं को किट का वितरण किया, संस्कार टेक्नोलॉजी के ओनर दीपप्रकाश गुप्ता और आश्रम जोनल हेड सुशील सोनी ने विधायक जी को मोमेंटो देकर उनका आभार व्यक्त किया विधायक जी ने सभी प्रशिक्षुओं और स्टाफ के साथ फोटो खींचाई और सबको शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम में विधायक जी द्वारा सेण्टर के अन्य प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
इस मौके पर प्रशिक्षु , प्रशिक्षकगण एवं विशाल, प्रांशी, स्तुति पालीवाल, आदित्य, सौरभ, अगम दुबे, हिमांशु ,सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे।
