#महोबा :- (नितेन्द्र झां)राष्ट्रीय हिंदू संगठन के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी हेमंत सिंह बुंदेला द्वारा जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा गया, जिसमें ग्राम चांदो स्थित गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई गई। संगठन ने आरोप लगाया कि गौशाला में गायों के लिए न तो उचित पानी की व्यवस्था है और न ही भूसा व चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर देखा कि पानी पीने की टंकी (हौद) में पूरी तरह काई जमी हुई है और मृत गायों के कंकाल तथा हड्डियाँ गौशाला परिसर के पीछे पड़ी हुई मिलीं। वहीं, सरकारी अभिलेखों में जहाँ लगभग 100 गायों का पंजीकरण दर्शाया गया है, वहीं मौके पर मात्र 15 से 20 गायें ही मौजूद थीं।
हेमंत सिंह बुंदेला का कहना है कि गौशाला में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है और पशुओं की देखभाल में भारी लापरवाही बरती जा रही है। इन स्थितियों को देखते हुए राष्ट्रीय हिंदू संगठन ने जिलाधिकारी से तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन इस मुद्दे पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। प्रशासन की ओर से मामले की जांच कर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।








