मानहानि के मामले में राहुल गाँधी को दो वर्षों की सजा सुनाई गयी जमानत तो उन्हे तुरंत मिल गयी परन्तु आज उनकी संसद सदस्य्ता रद्द करदी गयी जिस पर कांग्रेस अवाक् है और टीवी पर आकर हर छोटा बड़ा नेता ब्यान बाजी कर रहा है, वहीँ भाजपा का कहना हैं कि इसमें हमारा कोई लेना देना नहीं हैं राहुल गाँधी को उनके करने की सजा कोर्ट से मिली है उनके सामने आगे के कानूनी रास्ते खुलें है, बात २०१३ की है जब मनमोहन सरकार ने एक अद्ध्यादेस लाया था जिसमे २ वर्ष के स्थान पर ५ वर्ष की सजा पर ही किसी सदन के प्रतिनिधि की सदस्य्ता जाएगी ऐसा नियम बनाया गया था पर उस समय राहुल गाँधी ने सदन में ही इस अद्ध्यादेस की कॉपी को फाड़ दिया था जिसके बाद ये लागू नहीं हो सका और भाग्य का खेल देखिये की ९ वर्ष के बाद उनका किया उनपर ही भारी पड़ गया।
Author: ikvnews
Post Views: 167