Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

धूम धाम से मनाई गयी बाबा साहब की जयंती

आज १४ अप्रैल को हमीरपुर के कुरारा नगर में धूम धाम से भारत रत्न बाबा साहब की १३२वीं जयंती पर विभिन्न दलों और संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहब के द्वारा भारत के विकास में किये कार्यों को याद किया गया वहीं कुरारा की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और सपा से नेता माया बाल्मीक अपनी ओछी राजनीती से बाज नहीं आयीं उन्होंने बाबा साहब के माल्यार्पण के बाद हिन्दू देवी देवताओं पर अनर्गल टिप्पणी भी की और उनके ही साथ आये लोगों ने समाज को तोड़ने वाली बातें कहीं जिसका वहां उपस्थित विहिप प्रखंड मंत्री सुशील सोनी ने विरोध किया तो उन्होंने कोई अनर्गल बात नहीं कही ये कहते हुए वहां से चली गयीं।
कुरारा के बाबा साहब आंबेडकर पार्क में आज सुबह से ही लोगों का आना जाना लगा था वहीँ भाजपा ने बाकायदा टेंट लगा कर वहां पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता उपस्थित रहे और अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा और दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया, उसके पश्चात् मंच पर बैठे लोगों का माला पहना कर स्वागत हुआ उसके बाद उपस्थित लोगों ने बारी बारी बाबा साहब और उनके कार्यों को लेकर लोगों के बीच अपनी बातें रखीं, विहिप के प्रखंड मंत्री और इंडिया खोज विचार के प्रधान संपादक सुशील सोनी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से सर्व समाज को एक करने का काम किया था पर आज उनके नाम पर लोग समाज में सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए फर्क पैदा कर रहे हैं। आज बाबा साहब की आड़ में कुछ लोगों ने केवल हिन्दू समाज को विघटित करने और देवी देवताओं को गाली देने और धर्मान्तरण का गोरख धंदा बना रखा है ऐसे सभी लोगों से हमें सावधान रहना चाहिए सोनी ने आगे कहा कि हमारी एकता और सही शिक्षा ही ऐसे विघटनकारियों को विफल कर सकता। कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की भाजपा एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल हैं जिसने भारत रत्न बाबा साहब के सपनो को साकार करने का काम किया है और वो है बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास करना उन्होंने आगे कहा की भाजपा ने ऐसे सभी को पक्का आवास दिया है जो वर्षों से टूटे फूटे मकान में रहने के लिए मजबूर थे भाजपा ने उन महिलाओं के दर्द को भी समझा जो लकड़ी जला कर अपने फेफड़े जला रहीं थी उन्हें गैस चूल्हा और सिलेंडर दे कर राहत देने का काम किया है कहने का अभिप्राय की हमने अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुँचाने का कार्य किया। जिलाध्यक्ष के भाषण के बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा अनुसूचित मोर्चे के जिलाध्यक्ष प्रेम नारायण कबीर (प्रेमी) ने आये हुए लोगों का अभिन्दन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का सञ्चालन मंडल महामंत्री सुशिल परिहार ने किया, समापन के पश्चात् सभी आये हुए लोगों को जलपान कराया गया जिसकी व्यवस्था भाजपा मंडल मंत्री चंद्रशेखर भठिया ने की थी उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्य सदस्य श्री मती आशारानी कबीर,मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मइयाराम वर्मा , समाज सेवी और पुलिस से रिटायरड रामविलास वर्मा, शिवराम श्रीवास, सभासद रवि गुप्ता, विनय वर्मा, विराट सोनकर, प्रभात श्रीवास्तव, रावेन्द्र सिंह संतू समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

विश्व हिन्दू परिषद् ने भी आज भारत रत्न बाबा साहब के जन्मजयंती पर अम्बेडकर पार्क कुरारा में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया, प्रखंड के अध्यक्ष अमित सिंह पिंकू ने माल्यार्पण कर बाबा साहब अमर रहें का नारा लगाते हुए कहा कि बाबा साहब किसी जाति के नहीं अपितु पूरे भारतीय समाज के हैं, जिला सतसंग प्रमुख त्रिभवन सिंह, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख अमन त्रिपाठी सहित अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में सम्लित हुए।

ikvnews
Author: ikvnews

ikvnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें