Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रदेशीय मंत्री पहुंचे धरना स्थल

शिक्षा निदेशक माध्यमिक के 18 पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय में लगभग दो सप्ताह से धरना दे 12 माह से लम्बित वेतन भुगतान की मांग कर रहें तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी की अगुवाई में जनपदीय पदाधिकारी धरना स्थल पर पहॅुचकर धरना में सम्मिलित हुए।
धरने को सम्बोधित करते हुए प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश की राजधानी मे तथा शिक्षा विभाग के मुखिया के कार्यालय में लगभग दो सप्ताह से 12 माह से लम्बित वेतन भुगतान की मांग को लेकर तदर्थ शिक्षक धरना दे रहे है। हमारा संगठन तदर्थ शिक्षको के संघर्ष में उनके साथ है और अपने स्तर से भी लगातार वेतन भुगतान तथा वंचित तदर्थ शिक्षकोे को विनियमित किए जाने की मांग करता रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा वेतन रोकने का कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है और शिक्षाधिकारीयों द्वारा मनमाने तरीके से वेतन रोक दिया गया है जिससे शिक्षक आक्रोशित है। डा0 मिश्र ने कहा कि इन तदर्थ शिक्षको ने विद्यालयों में छात्रों को उस समय पढ़ाया जब चयन बोर्ड द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति नही हो पा रही थी। 20-22 वर्षां से सेवा कर रहें तदर्थ शिक्षको को वेतन भुगतान न किया जाना पीड़ादायक है। हम इसके लिए आर-पार की लड़ाई को लिए भी तैयार है।


जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि 15 जुलाई, 2023 को प्रदेश व्यापी संघर्ष कार्यक्रम के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने वाले ज्ञापन में तदर्थ शिक्षकों को वेतन भुगतान कराये जाने तथा वंचित तदर्थ शिक्षकों के विनियमित किए जाने की मांग भी सम्मिलित है।
धरने मे प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र, प्रदेशीय मंत्री एवं जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी के साथ जिलामंत्री महेश चन्द्र, शिक्षक सलाहाकार मण्डल के सदस्य चन्द्र प्रकाश शुक्ल, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, संयोजक संरक्षण समिति अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 एस0के0माणि शुक्ल, कार्यकारिणी सदस्य एवं आय-व्यय निरीक्षक डा0 मीता श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आलोक पाठक, संयुक्त मंत्री डा0 अनिल तिवारी आदि सम्मिलित हुए।

ikvnews
Author: ikvnews

ikvnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें