●सावन की झड़ी लगते ही मंदिर में बहने लगा झरना
महोबा: जिले के प्रसिद्ध शिवधाम जिसे बुन्देलखण्ड का केदारनाथ कहा जाता है वहां प्रकृति ने अपना श्रंगार शुरू कर दिया है। बिजावर क्षेत्र में स्थित भगवान शिव के इस प्राचीन जटाशंकर मंदिर की छटा इन दिनों देखते ही बन रही है। मानसून के प्रारंभ होते ही चारों ओर से पहाड़ों से घिरे इस शिवधाम पर हरियाली और शीतल हवा के कारण मनोहारी वातावरण निर्मित हो गया है। यहां जटाशंकर में जोरदार बारिश हुई जिसके कारण मंदिर के ऊपर से बहने वाला पानी तेज रफ्तार के साथ झरने के रूप में गौमुख और सीढिय़ों से बहने लगा। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस मनोहारी दृश्य का खूब आनंद लिया।
जटाशंकर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इस बार जटाशंकर धाम में भगवान शिव के अभिषेक और पूजन का विशेष कार्यक्रम बनाया गया है। चूंकि इस वर्ष अधिमास होने के कारण सावन के अंतर्गत 8 सोमवार पड़ेंगे, हर सोमवार जटाशंकर धाम पर विशेष आयोजन होंगे। उन्होंने बताया कि 69 दिनों तक चलने वाले इस सावन अधिमास पर्व के दौरान भगवान शिव की भक्ति का विशेष महत्व है। सर्वाधिक श्रद्धालु 27 जुलाई को पहुंचेंगे जब सोमवती अमावस्या का दिन होगा। उन्होंने बताया कि हमने भक्तों के आवागमन और सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।