नितेन्द्र झाँ/महोबा / जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद महोबा में कजली मेला का दिनांक 31.08.2023 से दिनांक 07.09.2023 1 सप्ताह तक आयोजन किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई ।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित साहित्यकारों एवं गणमान्य नागरिकों से कहा कि जनपद की सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को संरक्षित रखने तथा जनपद वासियों को इसके संबंध में पूर्ण जानकारी दिलाए जाने के संबंध में तथा परंपरागत कजरी महोत्सव के अंतर्गत इस कजली मेला का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनपद महोबा में आल्हा ऊदल की ऐतिहासिक कर्मभूमि एवं अनेकों ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी दिलाए जाने हेतु कजरी महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिदिन किसी न किसी रूप से कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को इसके बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जाएगा।इसके साथ ही कजरी महोत्सव में अन्य सांस्कृतिक दलों व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम तथा अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन गुणवत्तायुक्त एवं सुंदर तरीके से कराया जाएगा, जिससे कि लोगों को स्वच्छ एवं बेहतर मनोरंजन के साथ ही उनके ज्ञान में जनपद की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के संबंध में वृद्धि हो सके।उन्होंने कजरी महोत्सव समिति के सदस्यों को कजरी महोत्सव के आयोजन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने तथा आयोजित कराए जाने वाले कार्यक्रमों की प्रतिदिन के अनुसार कार्यक्रमों का विवरण एवं सूची बनाते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे कि इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्होंने समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों से 1 सप्ताह में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सुझाव भी प्रस्तुत करने की अपेक्षा व्यक्त की है।उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को शहर को सुरक्षा कि दृष्टि से सी सी टीवी कैमरों से लैस करने हेतू निर्देशित किया। और कहा कि लोक निर्माण विभाग शिव तांडव से राम मंदिर तक की सड़क कों गड्ढा मुक्त कराये।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष महोबा डॉ संतोष चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह एवं कजली महोत्सव के आयोजन समिति के सदस्य तथा जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।