- जिले मे बढ गई है सडक दुर्घटनाऐं, सडक सुरक्षा के तमाम दावो की खुल रही है पोल
- जिलाचिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग मे दर्ज है सडक दुर्घटना के चौकाने वाले आंकड़े
- एआआरटीओ मे दलालराज के चलते नौसिखियों को जारी हो जाते है लाइसेंस
कौन जिम्मेदार?
नितेन्द्र झाँ/महोबा। जनपद में नौसिखिया ड्राइवरों का मकड़जाल फैला हुआ है जिसके चलते आये दिन मार्ग दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। वाहनों की ओवर लोडिंग भी भली भाँती जारी है और ए आर टी ओ सहित जिम्मेदार अफसरों की मिली भगत से विना रजिस्ट्रेशन के वाहन भी वेखौफ़ दौड़ रहे है न तो इनके पास कोई कागज़ है न ही कोई नम्वर जिसके चलते यदि कोई घटना घटित होती है तो इन वाहनों का पता लगाना असंभव हो जाता है,और अपराधिक घटनाएं अनवूझी पहेली वन कर रह जाती है। सबसे बड़ी खतरे की बात तो यह है की महोबा में ए आर टी ओ व दलालों की मिली भगत से अनट्रेंड ड्राइवरों को लाइसेंस दिए जा रहे है जिनमे रिश्वत खोरी की अहम भूमिका रहती है । जिले के कुलपहाड़ ,पनवाड़ी ,जैतपुर ,चरखारी श्रीनगर कबरई सहित अनेकों मार्गों पर अनट्रेंड डग्गामारी वाहन चालको द्वारा ओवर लोड वाहनों की धमा चौकड़ी दिन भर मची रहती है।जिसके फल स्वरूप सड़क दुर्घटनायें आये दिन उभरकर सामने आती रहती है। इन अनट्रेंड ड्राइवरों को न तो ये पता है की दाए क्या है और वाएं क्या जिससे ट्राफिक नियमों की धज्जिय उड़ते खुले आम देखा जा सकता है।
गुप्त सूत्रों की माने तो इस सब के पीछे ए आर टी ओ की मिली भगत से ही ये सब हो रहा है। यदि ऐसा नहीं है तो अव तक इन हालातों के प्रति जिम्मेदार अफसर क्यों अनजान बने हुए है।जागरूक लोगों का कहना है कि यदि अबैध डग्गामारी वाहनों पर रोक नहीं लगाईं गयी तो कभी भी मार्ग दुर्घटनाये नहीं थम सकेंगी । और सड़कों पर मौत का खेल कभी भी वंद नहीं हो सकेगा । अव तक महोबा जिले मे अनेकों मार्ग दुर्घटनाये हो चुकी है और अनेकों जाने भी जा चुकी है। इन सबके वावजूद भी जिम्मेदार अफसर चेतना पर नहीं है।जिसके चलते आम जनता अब सडको पर भी सुरक्षित नहीं है।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor