केन्द्रीय विद्यालय की विधुत समस्या के निस्तारण के निर्देश
महोबा – (नितेन्द्र झाँ)जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी नें विद्युत्, आपूर्ति, शिक्षा, समाज कल्याण, मनरेगा, विकास, पशुपालन, कृषि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना/ग्रामीण अभियंत्रण, लघु सिंचाई, उद्यान, उद्योग एवं खादी ग्रामोद्योग, कार्यक्रम आदि विभागों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी नें डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि जो शेष बचे हुए लैपटॉप हैं, उनका जल्द से जल्द वितरण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एक्सईएन विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय की लाइट की समस्या का तत्काल निस्तारण कराया जाए तथा स्कूल के समय हर हाल में बिजली देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि योजनाओं के जो आवेदन लंबित पड़े हैं, उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि पात्र लोगों के राशन कार्ड बनाए जाएं तथा समय पर राशन वितरण करवाया जाए। डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि बेरोजगार लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों को ही आवास दिए जायें। उन्होंने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों का कायाकल्प करवाया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुओं का 100% टीकाकरण व जिओ टेकिंग की जाए। उन्होंने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारिओं को निर्देशित करते हुए कहा कि नये निर्मित और निर्माणाधीन चेकड़ेम का सर्वे कराएं यदि कहीं कार्य अधूरा है तो उसे तुरंत पूर्ण कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्तिथ रहे।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor