ब्यूरो/ikvnews/कुरारा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम बिलौटा में प्रधान के संरक्षण में हो रहा मिटटी का अवैध खनन रात के घुप्प अँधेरे में JCB मशीन द्वारा जंगल से की जा रही है मिटटी की खुदाई पूंछे जाने पर बताया जिलाधिकारी का है आदेश। कुरारा के बिलौटा ग्राम से एक मामला सामने आया है जंहा JCB मशीन द्वारा जंगल की मिटटी की खुदाई करा कर ट्रेक्टर द्वारा कहीं भेजी जा रही है और ये पूरा खेल रात के अँधेरे में हो रहा है जब जागरूक ग्रामीण द्वारा इस बाबत जानकारी मांगी गई तो वहां मौजूद प्रधान के गुर्गों ने प्रधान से बात करने को कहा तो ग्रामीण ने प्रधान से फ़ोन पर बात की और उक्त बात का कारण पूंछा तो प्रधान ने कहा कि BDO साहब और जिलाधिकारी की अनुमति से ही कार्य हो रहा है, गांव में जो राशन की दुकान बननी है उसी के लिए ये मिट्टी ली जा रही है, ग्रामीण द्वारा लिखित अनुमति दिखाने को कहा तो प्रधान ने कहा कि अनुमति मौखिक है लिखित में दो चार दिन बाद मिलेगी तो दिखा देंगे।ग्रामीण द्वारा सारी घटना इंडिया खोज विचार को बताई गयी और प्रधान से की हुई बात की रिकॉर्डिंग और स्थलीय फोटो और वीडियो साक्ष्य भी whatsapp पर भेजे जिसका संज्ञान ले हमने खबर लगा दी अब देखना ये होगा कि प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेता है।