ब्यूरो/कुरारा कस्बे में आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकली। आज दिनांक ६ नवम्बर से कुरारा में शांति कुञ्ज हरिद्वार व गायत्री परिवार कुरारा द्वारा चार दिवसीय राष्ट्र जागरण नौं कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन बालिका इण्टर कॉलेज में प्रारम्भ हुआ जिसके प्रथम दिवस आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकली, शोभा यात्रा बालिका विद्यालय से लालमन पुलिया होते हुए मुख्य बाजार पहुंची फिर भौली रोड पुलिया से पुलिस थाने के सामने से हमीरपुर कालपी राज्य मार्ग होते हुए पुनः बालिका विद्यालय में विश्राम हुआ इस शोभा यात्रा में अनेक लोगों ने भाग लिया, यात्रा में सबसे आगे लोडर चल रहा था जिसमे एक स्टील का कलश, गायत्री माता, गुरु जी और माता जी के चित्र स्थापित किये गए थे उनके पीछे झाकियां और महिलाएं पीत वस्त्र धारण कर सिर में कलश रखे झाकियों के पीछे चल रहीं थें साथ ही एच०एस० कान्वेंट स्कूल कुरारा के लगभग एक सैकड़ा छात्र छात्राएं भी शोभायात्रा में सम्मलित हुए जो पूरी यात्रा भर “हम सुधरेंगे युग सुधरेगा हम बदलेंगे युग बदलेगा” “एक बनेगें नेक बनेंगे” जैसे नारे लगाते हुए चले, लोगों ने कलश यात्रा पर पुष्पों की वर्षा की, यात्रा के पश्चात् बालिका विद्यालय में प्रवचन का कार्यक्रम हुआ जिसमे राठ से आयी हुई टोली में से राजेंद्र द्विवेदी जी ने प्रांगण में उपस्थित लोगों को धर्म कर्म के बारे में बतलाया और पूजन आरती और शांति पाठ के पश्चात् कार्यक्रम को विश्राम कराया और कल पुनः सुबह आठ बजे आने के लिए कहा। नगर से समाजसेवी शिवनारायण तिवारी ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए कहा की दिनांक ७ नवम्बर को सुबह वेला में देव आवाहन और गायत्री महायज्ञ होगा और सायं काल ४:३० से ७ बजे तक संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम है इसी तरह दिनांक ८ नवम्बर को सुबह वेला में विभिन्न संस्कार और सायं काल संगीत और प्रवचन होंगे इसी भांति विश्राम दिवस ९ नवम्बर को दीक्षा,पूर्णाहुति,अभिनन्दन,विदाई संगोष्ठी और सायं काल की वेला में दीप महायज्ञ आयोजित होगा, तिवारी जी ने सभी से प्रत्येक कार्यक्रम में सपरिवार आकर इस महायज्ञ में सम्मलित होने की बात कही।उक्त कार्यक्रम में मांडवी शर्मा, डॉ० गीता गुप्ता, त्रिभुवन सिंह, किशोरी शरण गुप्ता, कृपाशंकर तिवारी , रेखा शिवहरे, मुस्कान गुप्ता, चंद्रमुखी सोनी, सचिन सोनी (सत्तू) ओमप्रकाश सोनी, सुशील कुमार सोनी सहित अनेक लोग सम्मलित हुए।
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 27, 2024 9:24 pm