महोबा(नितेन्द्र झाँ) डिस्ट्रिक मिनरल फंड( जिला खनिज न्यास) से ही सरकारी मेडिकल कालेज निर्माण की स्वीकृति कराने हेतु माननीया सीमा पटनेहा विद्वान अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट (दिल्ली) से रजिस्टर्ड पत्र के माध्यम से जिला अधिवक्ता समिति ने अनुरोध किया।उपरोक्त संबंध मे जानकारी देते हुए अधिवक्ता चंद्र शेखर स्वर्णकार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सबसे गरीब और पिछड़े जनपद महोबा में जिला खनिज न्यास से ही PPP की जगह सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण कराने की प्रबल पैरवी हेतु अनुरोध किया गया।
उन्होंने कहा कि पटनेहा जी को सादर अवगत कराया है कि महोबा में सबसे बड़ी क्रेसर मंडी से सरकार को करोड़ो रु प्रति माह राजस्व जाता है। और महोबा जनपद सीमा से सागर कानपुर झांसी मिर्जापुर दो हाइवे निकले हैं।प्रतिदिन जनपद की सीमा में कई गंभीर दुर्घटनाएं होती है अभी रिफर ही एक मात्र विकल्प है।महोबा में पीपीपी माडल पर मेडिकल कॉलेज की घोषणा की कई बार टेंडर निकले लेकिन गरीब जिला होने के नाते निवेशक नही मिले इसलिए बार बार निरस्त हुए।
सरकार द्वारा महोबा मेडिकल कॉलेज की घोषणा कई बार की है तथा सरकार ने पूर्व में 5 सितंबर 2020 को भी डिस्ट्रिक मिलरल फंड से महोबा में ट्रामा सेंटर 200 बैड अस्पताल की घोषणा की लेकिन धरातल में शिलान्यास / निर्माण कार्य का शुभारंभ किसी का नही हुआ।
महोबा में स्वास्थ सेवाओं को लेकर स्थिति बेहद गंभीर है ईलाज के नाम पर रिफर ही विकल्प ही।रिफर के आंकड़े बेहद डरावने है।डिस्ट्रिक मिनरल फंड जिला खनिज न्यास का उपयोग मेडिकल सुविधाओ में होना चाहिए मां सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी जी की मांग पर इस आशय का मां मुख्यमंत्री जी 5 सितंबर 2020 को निर्देश भी दे चुके है डिस्ट्रिक मिनरल फंड (जिला खनिज न्यास) से ट्रामा सेंटर और 200 बैड का हॉस्पिटल के निर्माण कर उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने के उनके आदेश का अनुपालन महोबा में नही हुआ।जिससे हालात जस के तस है।स्थिति आज भी विकराल है।
महोबा जिले में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाने हेतु पीपीपी की जगह डिस्ट्रिक मिनरल फंड से सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण सुरु कराने हेतु आपके माध्यम से सरकार का सादर ध्यान आकर्षित कराना चाहते है।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor