ब्यूरो/हमीरपुर आज हमीरपुर के रमेड़ी स्थित वरदान रेजीडेंसी में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपर्क अभियान की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जनपद के सभी विकास खण्डों की समिति के संयोजक और सह संयोजक उपस्थित रहे, कार्यक्रम में संघ के प्रान्त प्रचारक श्री रमेश जी भाईसाहब ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को सम्बोधित किया। राम दरवार पे पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के पश्चात् श्री रमेश जी ने सभी से कहा की २२ जनवरी को होने वाला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम साधारण कार्यक्रम नहीं है इस कार्यक्रम को हम सब कर सके इसके लिए लाखों लोगों ने अपना सर्वोच्च्य बलिदान किया है तो क्या यह कार्यक्रम साधारण रूप से मनाया जाना चाहिए, नहीं ! सम्पूर्ण हिन्दू इस कार्यक्रम को दीवाली के उत्सव से भी बड़े उत्सव के रूप में इसे मनाये उसके लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को १ से १५ जनवरी तक घर घर जा कर लोगों को इसके बारे में बताना और उन्हें पूजित अक्षत, मंदिर का चित्र और पत्रक भेंट करने की जिम्मेदारी उठानी है तभी यह कार्यक्रम पूर्ण होगा। आये हुए सभी संयोजक अपने साथ कलश लेकर आये थे जिसमे भरकर सभी को अक्षत दिए गए और घर घर बांटने के लिए पत्रक व मंदिर का चित्र भी दिया गया। सभी संयोजक कलश सिर में रखकर ढ़ोल नगाड़ों के साथ रमेड़ी में घूमें और अपने अपने जगह के लिए प्रस्थान किया। कार्यक्रम में जिले के प्रचारक धनंजय जी , जिला समनवयक सरस्वती शरण द्विवेदी जी, जिला संघठन मंत्री सौरव जी सहित लगभग एक सैकड़ा लोग उपस्तित रहे।