आज दिनांक 11/01/2024 को जनसाहस सोशल डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में जिला हमीरपुर के कुरारा कस्बे के राम नारायण नौबढ़ा दृढ़ोमर वैश्य बालिका इंटर कॉलेज में बच्चों के साथ साइबर क्राइम विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय सत्र के साथ किया गया जहाँ जिला समन्वयक शिवराम चौबे ने विद्यालय के बच्चो को जनसाहस संस्था के कार्यों से अवगत कराया गया इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए बालिकाओं का साइबर क्राइम विषय पर अपनी समझ विकसित करने की दिशा में संबंधित विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत बच्चो को साइबर क्राइम व उनके प्रकार जैसे पहचान चुराना, ईमेल फ्रॉड, ऑनलाइन चाइल्ड ग्रूमिंग, साइबर स्टॉकिंग, साइबर बुलिंग व फिशिंग आदि सहित आईटी अधिनियम 2000 के तहत आने वाली संबंधित धाराओं के बारे में भी जानकारी दिया गया और ये भी बताया गया कि वह अपनी शिकायत गवर्मेंट के ऑनलाइन पोर्टल cybercrime.gov.in पर जाकर दर्ज करा सकते व साथ ही संस्था द्वारा प्रदत्त महिला हेल्पलाइन नंबर 180030002852 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर हमारी मदद ले सकते है। इसके साथ ही वह कैसे सुरक्षित रहे उसके बारे में भी जानकारी दी गई ताकि वह स्वयं के साथ और अन्य लोगो के साथ भी साइबर क्राइम होने से बचा सके । उसके बाद हमीरपुर महिला थाना प्रभारी कल्पना सिंह जी ने साइबर क्राइम व मिशन शक्ति से संबंधित जानकारियां बच्चो को दी। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए संस्था की फील्ड काउंसलर सरिता जी ने बच्चो को मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रिसिपल मांडवी शर्मा और विद्यालय स्टाफ और प्रिवेंशनिस्ट नवल जी सहित 110 के लगभग बालिकाएं उपस्थित रहे।
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 27, 2024 4:09 pm