# 51वर वधू हुऐ एक दूजे के
#चार मुस्लिम जोङो ने निकाह किया कवूल
चंचल सक्सेना/पनवाङी/महोबा मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह आयोजन मे सम्पूर्ण विकास खण्ड से 51 वर वधू के रजिस्टशन किये गये थे। जिसमे आज भीषण सर्दी के चलते व्लाक प्रमुख्य एव समस्त कर्मियो के आयोजन मे सभी विवाह हर्षो उल्लास के साथ सम्पन्न कराये साथ ही सभी को प्रमाण पत्र एवं 35 हजार की चेक व वधू को विभिन्न गिफ्ट देकर व्लाक प्रमुख्य सहित अधिकारियो एव कर्मचारियो ने आश्रूपूरित विदा किया।
आज व्लाक प्रमुख्य अजंना श्री प्रकाश के आयोजन मे भीषण सर्दी एव शीत लहर के चलते पूर्व से निर्धारित मुख्य मन्त्री विवाह आयोजन व्लाक परिसर मे आयोजित कराया गया ।भीषण शीत लहर होने के वा वजूद सूर्य की एक किरण भी दिखायी नही दे रही थी।इसके वाद भी व्लाक परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था आयोजक द्धारा सर्दी से वचाव के लिए जगह जगह अलाव जलवाये गये थे परिसर मे करीव दोपहर से वर वधूओ के आने का ताँता लगा।
51 वर वधुओ के विवाह सम्पन्न कराने के लिए व्यवस्था वनाये रखने के लिए पाँच पाँच जोङो का वरमाला कार्यक्रम कराया गया।
विवाह उत्सव मे खुशवू संग हरनारायन अनीता संग लालाराम रोशनी संग कल्लू सीता सगं कल्लू अहिरवार रोशनी संग रामगोपाल आकाक्षां संग नरेन्द्र द्रोपती संग मनप्यारे मोहनी संग काशी राम रोहणी संग धनप्रसाद राधा कुशवाहा संग प्यारे लाल खुशवू कुमारी संग वेनी प्रसाद वर्षो संग रामसनेही रोशनी संग वीर सिह राजपूत प्रियका कुमारी संग पृथ्वीराज ।मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह आयोजन मे चार मुस्लिम जोङो ने भी व्लाक परिसर मे आकर शासन द्धारा दी जा रही सयाहता का लाभ उठाते हुए विभिन्न ग्रामो से आई वधुओ का शहर ए काजी अव्दुल हकीम काजी से निकाह पढवा वर वधू से निकाह करवाया कवूल । व्लाक प्रमुख्य अजंना श्री प्रकाश सहित सभी ने दिया आर्शवाद विवाह उत्सव मे उपस्थित जिला महामन्त्री डा०मगंल सिह महान नीरज दुवे नीरज मिश्रा प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष सजंय द्धिवेदी सन्तोष विश्कर्मा सन्तोष अग्निहोत्री प्रधान रवि पटेल ववलू रावत सचिव गणेश शकर विनय परिहार राहुल पाठक ए डी ओ पंचायत कमलेश कुमार आदि ने वर वधू को आर्शवाद दिया ।साथ ही सभी वर वधू को विवाह के प्रमाण पत्र सहित दहेज रूपी गिफ्ट देकर आश्रूपूरित विदा किया गया।