Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित व्यवस्था में ही गण तंत्र निहित है :जिलाधिकारी

#महोबा(नितेन्द्र झाँ)75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शपथ दिलाई एवम महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। तथा कलेक्ट्रेट सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आप सब लोग लोकतांत्रिक परंपरा में जी रहे हैं और मर्जी की सरकार हम लोग चुनते हैं तो यह अधिकार संविधान से ही मिले हैं इसके साथ-साथ दायित्व अधिकार से भी बढ़कर होता है हम लोग विकास की यात्रा में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं इसमें सरकारी कर्मचारी अधिकारी का दायित्व है कि जनता की सेवा करें भारत देश का इतिहास में गौरव था अब इसको लाने में मेहनत करना पड़ेगा ।आप लोग अपने पद एवं दायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करें नैतिकता के आधार पर कार्य करें देश व प्रदेश को आगे ले जाने के लिए निष्ठा से कार्य करना होगा।कहा कि सैकड़ों वर्षो के बाद हमारे पूर्वजों ने स्वतंत्रता प्राप्त की है असंख्य बलिदानियो ने इस देश को आजाद कराने में योगदान दिए उन्हें हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे, वह एक सत्यवादी नेता थे देश के हालात को समझने के लिए महात्मा गांधी जी ने भारत भ्रमण किया था । महात्मा गांधी इतिहास के एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने देश हित के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ी। वह आजादी के आंदोलन के एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अंग्रेजी शासको के नाक में दम कर दिया था और अंग्रेजों को भारत से भगा दिया था। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो हम सभी लोग प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाते है, हम सभी लोग इस वर्ष 75 वें गणतंत्र दिवस के रूप में मना रहे हैं। आज बहुत जरूरी है कि हम सभी लोग अपने संविधान का गुणगान करें कर्तव्य का पालन करते हुए एक अच्छा परिवेश दे यही हमारा प्रयास होना चाहिए हम सभी लोगों का कर्तव्य है कि हम लोग अपने बच्चों को और आसपास के लोगों को अपने संविधान के बारे में बताएं।
न्यायाधीश उपभोक्ता प्रतितोष फोरम ने कहा कि जिस परवेज में हम लोगों ने स्वतंत्रता पाई है सन् 1949 में हमारा संविधान स्वतंत्र हुआ था । हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम देश की अखंडता व गरिमा बनाए रखें और भाईचारे के साथ जीवन को व्यतीत करें और उन्होंने कहा कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें और एक जिम्मेदार नागरिक बने। हम सभी लोग जब एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तभी हमारे देश का विकास होगा।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रामप्रकाश ने कहा कि आज हम लोग गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं हम भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को मना रहे हैं 26 जनवरी को ही संविधान लागू हुआ था।हम सभी लोग 75 वा गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया था, हम अपने देश को विकसित देश कैसे बना पाए, इसके बारे में हम सभी लोगों को विचार विमर्श करना होगा, आप जिस भी पद पर हो सद्भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें और अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा जो भी योजनाएं चल रही हैं उन योजनाओं को आखिरी पायदान के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाए।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार ने कहा कि हर वर्ष यह गणतंत्र दिवस का त्यौहार हम मनाते हैं वैसे तो देश की सेवा करने के लिए पद की जरूरत नहीं है किसी भी रूप में कार्य कर सकते हैं लेकिन आज सरकारी सेवा में रहकर अच्छे कार्य कर सकते हैं जो समस्याएं कमियां गत वर्ष रह गई वहीं इस वर्ष ना रहे और अच्छे से कार्य करें।
अपर उपजिलाधिकारी नमामि गंगे श्री जुबेर बेग ने कहा कि हमारा जब देश आजाद हुआ है तो हम कैसा लाभ जनता को दें इसी को लेकर संविधान बनाया गया आज 75 वां गणतंत्र दिवस हम लोग मना रहे हैं।
इस अवसर औषधि निरीक्षक आशुतोष कुमार चौबे सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अनाथालय में पहुंचकर अनाथ बच्चों के साथ समय व्यतीत किया और बच्चों के हाल-चाल जाने जिलाधिकारी ने बच्चों को फल व खेल सामग्री वितरित की तथा बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आज के बच्चे हम लोगों से ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना जानते हैं। मोबाइल में सारी दुनिया का ज्ञान है जरूरी है कि हम उसका सही इस्तेमाल कर पाए, जब तक हम अपने इतिहास को नहीं जानेंगे तब तक हमारे भविष्य में गलतियां होती रहेगी और हमारा भविष्य उज्जवल नहीं होगा तो जरूरी है हम अपने इतिहास को विस्तार से जाने आप सभी बच्चे द्रण संकल्पित रहे।जब तक आप अपना कोई लक्ष्य नहीं बनाएंगे तब तक जीवन में बड़ा काम नहीं कर पाएंगे तो जीवन में लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है तभी हम अपनी मंजिल को पा सकते हैं आप सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें और आगे बढ़े यही मेरी शुभकामनाएं हैं। और इस अनाथालय पर जो कमियां हैं उनको दूर किया जायेगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, राम जी गुप्ता, दाऊ तिवारी, डा०ज्ञानेश अवस्थी, संजय मिश्रा, नेहा चांसोरिया आदि लोग मौजूद रहे।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Executive Editor

Nitendra Jha

Executive Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें