# कस्बे के दर्जनो स्थानो पर पेङ काट किये गये डम्प
चंचल सक्सेना/पनवाडी/महोबा ब्लॉक क्षेत्र मे हर वर्ष पर्यावरण को सुदृढ वनाने के लिए वन विभाग की ओर से नाना प्रकार के पौधो का वृक्षारोपण विभाग की भूमि एव ग्राम पंचायत की भूमि पर किया जाता है इसी के साथ जागरूक ग्रामीणो को भी प्रत्सोहित कर वृक्षा रोपण करा पर्यावरण का स्वरूप वनाने के प्रयास तेजी लाकर करोङो रूपये खर्च किये जाते है।परन्तु इस सवके वावजूद व्लाक क्षेत्र मे हरे पेङो की कटान जोरो पर चलने के सवव क्षेत्र के जंगल पूरे साफ होते चले जा रहे है विभाग के जिम्मेदारो की मिली भगत का आरोप ग्रामीण लगा रहे है।
जानकारी मे वताया जा रहा है कि क्षेत्र के किसान अपने खेतो मे खङे विना प्रतिवन्धित ववूल आदि पेङो की कटान खसरा खतोनी वन विभाग को सौप कटवा रहे है परन्तु यह मान लिया जाये कि किसानो ने परमीशन लेकर विना वैन वाले पेङो पर कुल्हाङा चल रहा है। प्रति दिन सैकङो टेक्टर लकङी कस्वे मे वने एक दर्जन से अधिक अलग अलग स्थानो मे डम्प कर टृको मे लोड की जा रही है ।वाहनो मे लदी लकङी का न तो कोई गेट पास है और नही वन विभाग का कोई प्रपत्र दिखा पाते है। मजे दार वात जव देखने को मिली कि विना प्रतिवन्धित के साथ प्रतिवन्धित पेङो पर भी धङल्ले से आरा चलाया जा रहा है लकङी कटान के सम्वन्ध मे वन रेन्ज अधिकारी से इस सम्वन्ध मे जानकारी माँगी उनका कथन था कि किसानो के खेतो मे विना प्रतिवन्धित पेङो को खसरे के आधार पर काटने का परमीशन दिया गया गेट पास आदि प्रपत्रो के सम्वन्ध मे पूछा तव अधिकारी सवाल को टाल मटोल उत्तर दिया, ग्रामीणो का आरोप है कि विभाग की मिली भगत से क्षेत्र के जंगल साफ कर पेङ विहीन वनाये जा रहे है।ग्रामीणो का यह भी आरोप है कि उच्चधिकारी इस पर शीध्र अपना ध्यान आकृष्ट नही करते है तव पर्यावरण को भारी क्षति पहुँचेगी।
- बात पते की
- विचार
- प्रेरणा
- November 27, 2024 8:13 pm