Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

जिलाधिकारी ने ली सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक

 

संवेदनशील इलाकों वाले पोलिंग स्टेशनों को चिन्हित करने के निर्देश

#महोबा (नितेन्द्र झाँ) जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता की उपस्तिथि में 230 महोबा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 231 चरखारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। बैठक में क्रिटिकल और वल्नरेबिलिटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अपनें-अपने बूथ पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें तथा संवेदनशील इलाकों वाले पोलिंग स्टेशनों को चिन्हित किया जाए। मतदान केंद्र और उसके आसपास महत्वपूर्ण घटनाओं की सूचना एकत्र की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी नें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस को ध्यान में रख कर ही काम करें। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बूथों की जानकारी ली और कहा की यह सुनिश्चित किया जाए कि कमजोर वर्ग का व्यक्ति बिना किसी डर के मतदान करने में सक्षम हो। डिस्पैच केंद्रो से मतदान दलों की रवानगी के समय आर.ओ. संबंधित पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र क्षेत्र के भीतर संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी देंगे। मतदान के दिन मतदाताओं को डराने धमकाने या बाधा डालने की घटना ना हो इसके लिए अपने-अपने बूथों पर जाकर स्थानीय लोगों के संपर्क में रहकर उनसे जानकारी ले।ऐसे मतदान केंद्र जहां पिछले पांच वर्षों में लोकसभा या राज्य विधानसभा के किसी भी चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया के खराब होने और बूथ कैप्चरिंग जैसे चुनावी अपराधों के कारण मतदान आयोजित किया गया था ऐसे मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जाए। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, अपर एसपी सत्यम, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह सहित समस्त अधिकारीगण एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Executive Editor

Nitendra Jha

Executive Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • jal hai to kal
  • jm

यह भी पढ़ें