नौगांव और हरपालपुर के रास्ते जिले में हो रही है तंबाकू मिश्रित गुटखों की आवक
************
लंबे समय से जिले में बिक रहा है तंबाकू मिश्रित गुटखा
************
#महोबा (नितेन्द्र झाँ) तंबाकू युक्त गुटका को प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद तंबाकू युक्त गुटका का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बाई एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से तंबाकू मिश्रित गुटके की बिक्री जारी है।
बताते चलें कि प्रदेश में तंबाकूयुक्त गुटखा के निर्माण एवं परिवहन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है। इसके बावजूद जिले में खाद्य विभाग की कथित मिलीभगत से सुपारी के नाम पर अवैध तरीके से तंबाकूयुक्त मिक्स गुटखा का खुलेआम परिवहन एवं विक्रय किया जा रहा है। जिसमें खाद्य अधिकारियों पर कथित रूप से हर महीने मोटा कमीशन भेजे जाने की चर्चाएं चल रही हैं।
गौरतलब हो कि तंबाकू युक्त देशी गुटखा पनवाड़ीव जैतपुर में अवैध रूप से तथा ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर खुलेआम बेचकर लाखों का मुनाफा कमाया जा रहा है। क्षेत्र में कमल ,पटेल, करिश्मा, भोला, गोकुल, पवन, समता, भोला, किंग, पुजारी, धोनी, तिरंगा सहित अनेक ब्रांड के मिक्स गुटखो को बेचा जा रहा है।
अधिकांश छोटे-बड़े किराना दुकान व पान की दुकानों पर आसानी से लोगों को तंबाकू युक्त गुटखा उपलब्ध है। पान की दुकानों में भी गुटखे की लड़ियां सजा के रखी जाती है।
वहीं दूसरी ओर लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार गुटखा एवं पान मसाला के निर्माण, भंडारण, वितरण, प्रदर्शन, खरीद-बिक्री और परिवहन पर 10 जून 2019 से ही प्रतिबंध घोषित है। हालांकि खुलेआम हो रही बिक्री को रोकने के लिए जिले में अभी तक अभियान नहीं चलाया गया। जिसके कारण इस धंधे में लिप्त अवैध कारोबारियों के इरादे बुलंद है।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor