महोबा / खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पनवाडी बाजार का निरीक्षण किया गया। टीम ने लगभग 15 खाद्य कारोबार प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में तम्बाकू मिश्रित पान सामग्री,गुटका पर विशेष ध्यान दिया गया।
खाद्य कारोबारकर्ताओ को तम्बाकू मिश्रित पान सामग्री/गुटखा न विक्रय करने की चेतावनी दी गयी साथ ही मिठाई की दुकानो के निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थ को ढक्कर रखने व प्रतिष्ठान में साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। मिठाई की दुकान मे रखे बूंदी के लडडू मे अधिक रंग होने के कारण लगभग 15 कि0ग्रा0 लडडू, 8किग्रा0 पुरानी बर्फी व अधिक रंग के कारण फिंगर चिप्स मौके पर ही नष्ट कराया गया और मिठाइयो मे अधिक मात्रा में रंग न प्रयोग करने की चेतावनी दी गयी है। निरीक्षण मे आर0एल0 कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, चन्द्रकान्त वाजपेयी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जे0पी0 तिवारी सहायक आयुक्त (खाद्य)।। महोबा समलित रहे।
गौरतलब हो कि कस्बा पनवाड़ी में मध्यप्रदेश के जिले छतरपुर क्षेत्र के नौगांव व हरपालपुर से बड़ी मात्रा में तम्बाकू मिश्रित गुटखा लाकर खपाया जा रहा है।
परंतु यह कैसी जांच पड़ताल विभाग कर रहा है कि उन्हें कुछ नजर ही नहीं आ रहा है? बहरहाल विभाग की कार्यवाही मात्र खानापूर्ति नजर आ रही है।
Author: Nitendra Jha
Executive Editor