हमीरपुर के जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने एक बड़ा कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक खेड़ा शिलाजीत के बैंक मैनेजर जितेंद्र कुमार और सर्वेयर आशीष कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि इन्होंने फर्जी तरीके से किसान कार्ड बनाकर लाखों रुपये का भुगतान किया है।
जाने की मामले में क्या हुआ अरुण कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम बन्धौली थाना चिकासी तहसील सरीला जनपद हमीरपुर ने एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी जमीन और आधार कार्ड का गलत उपयोग कर किसी अन्य व्यक्ति ने किसान कार्ड बनवाकर ऋण लिया है।
जिलाधिकारी ने एसडीएम सरीला और एलडीएम हमीरपुर से जांच कराई, जिसमें पाया गया कि अरुण कुमार के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर ऋण लिया गया था। जिसपर 12 सितंबर 2025 को थाना जरिया में तुंरत कार्यवाही करते हुए भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 की धारा 319(2), 318 (4), 338, 336 (3) व 340(2) के तहत बैंक मैनेजर जितेंद्र कुमार, सर्वेयर आशीष कुमार और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
न्यूज़ कॉर्टसी – उप ताज़ा न्यूज़
