Ikv News

R.N.I.NO.UPHIN2016/69875

Search
Close this search box.

अन्नपूर्णा भवन का सांसद ने किया शुभारंभ

#महोबा (नितेन्द्र झाँ) मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश के द्वारा लोक भवन सभागार, उ०प्र० सचिवालय, लखनऊ में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के लोकार्पण किया गया, जिसके क्रम में जनपद महोबा में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकानों) तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीन का रामनगर महोबा में माननीय सांसद हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अवधेश गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया आदि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
नव निर्मित अन्नपूर्णा भवन (मॉडल उचित दर दुकान) के माध्यम से पी०एम० वाणी के अन्तर्गत ब्राड बैण्ड एवं सी०एस०सी० सेवा पर आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनवाने एवं विद्युत देयकों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ आम जनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिकी की भी अनुमति प्रदान की गयी है। 484 वर्गफुट के परिसर में खाद्यान्न वितरण कक्ष, सी०एस०सी० कक्ष, जनोपयोगी वस्तुओं का विकय काउण्टर, उपभोक्ताओं के लिए बैठने का स्थान, सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था अन्तर्गत खाद्यान्न को अन्नपूर्णा भवन तक किसी भी मौसम में सुगमता से
पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में पूर्व से ही ई-पॉस मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। मा० मुख्यमंत्री जी, उ०प्र० सरकार के निर्देशानुपालन में जनपद में ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों की आपूर्ति की गयी है जिनको उचित दर विकेताओं को उपलब्ध कराया गया है। जनपद में प्राप्त ई-पॉस मशीनें को अब ई-वेईंग स्केल से लिंक किया गया है जिससे कार्डधारकों को वितरण प्रारम्भ किया जायेगा। ई-पॉस मशीनें, ई-वेईंग स्केल आपस में लिंक होने से कार्डधारकों को अनुमन्य मात्रा प्राप्त हो सकेगी तथा ई-वेईंग स्केल युक्त ई-पॉस मशीनों के माध्यम से वितरण होने से कतिपय क्षेत्रों / विकेताओं के घटतौली किए जाने सम्बन्धी शिकायतों पर पूर्ण विराम लग जायेगा। लाभार्थियों को अनुमन्य आवश्यक वस्तुओं का ई-वेईंग स्केल मशीन से मिलान / सत्यापित होने के उपरांत ही ट्रांजेक्शन पूर्ण होगा जिससे लाभार्थियों को उनकी अनुमन्य मात्रा शत-प्रतिशत प्राप्त हो सकेगी। कार्डधारक आधार प्रमाणीकरण के साथ-साथ आइरिस स्केन तथा ओ०टी०पी० के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगे। नवीन पी०ओ०एस० मशीन से कार्डधारकों को खाद्यान्न प्राप्ति की रसीद के साथ-साथ, उपभोक्ता के मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्ति की सूचना प्रेषित की जायेगी।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी, डिप्टी आर. एम. ओ. आर. के. पांडे सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण एवं राशन कार्ड धारक मौजूद रहे।

Nitendra Jha
Author: Nitendra Jha

Executive Editor

Nitendra Jha

Executive Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • parashuram ji
  • sitanavami

यह भी पढ़ें

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com