ikvnews/आज ब्लॉक सभागार कुरारा में एकल अभियान के अंचल हमीरपुर के कुरारा संच की बैठक हुई जिसमे नवीन समिति का गठन किया गया । समिति के संरक्षक मंडल रामविलास श्रीवास जी एवं समस्त सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष पद के लिए सुभाष चंद्र पाण्डेय जी को पूर्ण समर्थन के साथ चुना गया। एवं उपाध्यक्ष सुशील सोनी जी सचिव मोहनलाल कुशवाहा जी को चुना गया समिति में उदय गुप्ता प्रारंभिक शिक्षा प्रभारी ,,कामता सविता जी को जागरण शिक्षा प्रभारी,रामबालक जी को ग्राम शिक्षा प्रभारी ,विनय भटनागर जी को आरोग्य शिक्षा प्रभारी,अनुज जी,नवनीत जी ,प्रद्युम्न जी,अखिलेश सिंह जी ,श्यामबाबू जी ,देवीशरण जी आदि के साथ अंचल गतिविधि प्रमुख महेश जी संच प्रमुख विनोद जी उपस्थित रहे।
